Saturday , April , 20 , 2024

अदाणी समूह ने 20 हज़ार करोड़ रुपये का FPO वापस लिया

अदाणी समूह ने 20 हज़ार करोड़ रुपये का FPO वापस लिया

अहमदाबाद। अडानी समूह ने पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुके 20 हज़ार करोड़ों रुपए के FPO पर आगे ना बढ़ने का निर्णय लिया है । अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बुधवार को बोर्ड बैठक में कहा अप्रत्याशित परिस्थिति और शेयर बाजार में उठापटक के चलते कंपनी ने निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए FPO वापस लेने का फैसला किया है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन गोटा कॉलोनी ने कहा कीबोर्ड हमारे एसपीओ का समर्थन और प्रतिबद्धता जताने वाले सभी निवेशकों का धन्यवाद देता है। एफपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन  मंगलवार को बंद हुआ था । पिछले हफ्ते से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और मैनेजमेंट में भरोसा जताने के लिए कंपनी आभार व्यक्त करती है।


बुधवार को बाजार में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव रहा और हमारे स्टॉप की कीमतें पूरे दिन घटती बढ़ती रही। ऐसी असाधारण परिस्थिति में कंपनी ने महसूस किया है कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रुप से सही नहीं होगा। निवेशकों का हित सर्वोपरि है ताकि उन्हें किसी तरह का आर्थिक नुकसान ना हो । हम निवेशकों का पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के साथ काम कर रहे हैं। आपके बैंक अकाउंट में ब्लॉक किया गया पैसा जल्द ही रिलीज होगा । गौतम अदाणी ने कहा कि मजबूत कैश फ्लो  और सुरक्षित ऐसेट्स के साथ हमारी बैलेंसशीट बहुत अच्छी है । कर्ज़ अदा करने का ट्रैक रिकार्ड  साफ सुथरा है। इस निर्णय का हमारे मौजूदा ऑपरेशन और भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एक बार बाजार स्थिर हो जाए हम अपनी कैपिटल मार्केट रणनीति की समीक्षा करेंगे। हम आश्वस्त हैं कि हमें आपका सहयोग मिलता रहेगा।

Vinit Pathak

Vinit Pathak

vinit@newsworld.com

Comments

Add Comment