Saturday , April , 20 , 2024

सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर में कटौती की

सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर में कटौती की

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। सरकार ने शुक्रवार को स्थानीय स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित कर को 13,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया।


गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) एक्सपोर्ट पर टैक्स 9 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 8.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।


इसी तरह, डीजल के निर्यात पर उपकर 13.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 6.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।


यह निर्णय केंद्र द्वारा किए गए अप्रत्याशित करों की पांचवीं पाक्षिक समीक्षा के बाद आया है। अधिसूचना 17 सितंबर से लागू होगी।


--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Comments

Add Comment