Friday , March , 29 , 2024

बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के ऊपर खुला

बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 अंक उछला, निफ्टी 18,250 के ऊपर खुला

मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (09 नवंबर 2022, बुधवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 152.22 अंक यानी कि 0.25% ऊपर 61337.37 के स्तर पर खुला।


वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.50 अंक यानी कि 0.28% की बढ़त के साथ 18253.30 के स्तर पर खुला।


शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1564 शेयरों में तेजी आई है, 665 शेयरों में गिरावट आई है और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर कोल इंडिया, नेस्ले इंडिया, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स और अदानी पोर्ट्स प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, डिविस लैब्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल और ओएनजीसी थे।


आपको बता दें कि, कल (08 नवंबर 2022, मंगलवार) गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था। वहीं बीते सत्र (07 नवंबर 2022, सोमवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 237.77 अंक ऊपर 61,188.13 के स्तर पर और निफ्टी 94.60 अंक ऊपर 18,211.80 के स्तर पर खुला था। 


जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 234.79 अंक यानी कि 0.39% ऊपर 61,185.15 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 85.65 अंक यानी कि 0.47% ऊपर 18,202.80 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Comments

Add Comment