Thursday , April , 18 , 2024

237 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 17850 से नीचे

237 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 17850 से नीचे

मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 जनवरी 2023, शुक्रवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 237.99 अंक यानी कि 0.40% नीचे 59967.07 के स्तर पर खुला।


वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.20 पॉइंट यानी कि 0.34% नीचे 17831.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1242 शेयर उन्नत हुए, 826 शेयर गिरे और 146 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक प्रमुख थे, जबकि बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर हरे निशान पर थे।


आपको बता दें कि, बीते सत्र (25 जनवरी 2023, बुधवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 129.91 अंक यानी कि 0.21% नीचे 60,848.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46 अंक यानी कि 0.25% नीचे 18,072.30 के स्तर पर खुला था।


जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 773.69 अंक यानी कि 1.27% नीचे 60,205.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 226.35 अंक यानी कि 1.25% नीचे 17,891.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment