Saturday , April , 20 , 2024

Share Market News : सेंसेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 18300 के पार

Share Market News : सेंसेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ खुला, निफ्टी 18300 के पार

मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (24 नवंबर 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ 61656 के स्तर पर खुला।


वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59 अंकों के उछाल के साथ 18326 के स्तर पर खुला।


शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और HCL टेक्नोलॉजी जैसे शेयरों में तेजी गई। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और सन फार्मा जैसे शेयरों पर दबाव रहा।


आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (23 नवंबर 2022, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 170 अंक ऊपर खुलने के बाद 116.73 अंकों यानी कि 0.19% की बढ़त के साथ 61,535.69 पर कारोबार करते हुए नजर आया था। वहीं निफ्टी 18,300 के पार खुला था।


जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 91.62 अंकों यानी कि 0.15% की बढ़त के साथ 61,510.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 23.05 अंक यानी कि 0.13% ऊपर 18,267.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Comments

Add Comment