Thursday , March , 28 , 2024

राजस्थान RSMSSB में इन पदों पर निकली भर्ती, आज से आवदेन प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरे फॉर्म

राजस्थान RSMSSB में इन पदों पर निकली भर्ती, आज से आवदेन प्रक्रिया शुरू, ऐसे भरे फॉर्म

नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फीमेल सुपरवाइजर, जिलादार, पटवारी, प्लाटून कमांडर, उप जेलर, तहसील राजस्व लेखाकार, सुपरवाइजर और होटल अधीक्षक ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर फॉर्म भरना चाहते है वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। 


इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 22 सितंबर से शुरू हो रही है।


इसके साथ ही उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page;jsession पर जा कर भी इन पदों पर फॉर्म भर सकते है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2996 पदों पर फॉर्म भरें जाएंगे।


महत्वपूर्ण तिथियां

फॉर्म भरने की शुरुआत तिथि- 22 सितंबर 2022

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर 2022


 रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 2996


पात्रता मानदंड

महिला पर्यवेक्षक के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्ग हैं।


पटवारी के लिए ग्रेजुएट के साथ NIELIT से O सर्टिफिकेट कोर्स या फिर DOEACC/ COPA या DPCS कोर्स/डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन या साइंस में डिग्री या 3 साल या CS या BE/B.Tech या RS CIT या समकक्ष में डिप्लोमा होना अनिवार्ग है।


ज़िलेदार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्ग।


प्लाटून कमांडर के लिए ग्रेजुएट या फिर पूर्व सैनिक होना चाहिए।


सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्ग है। 


तहसील राजस्व लेखाकार और जूनियर लेखाकार – डिग्री / सीए के साथ साथ ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या फिर सीओपीएस कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी या तो डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी या सर्टिफिकेट कोर्ट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एनसीटी राजस्थान में सीपीसीएस या डिग्री डिप्लोमा होना अनिवार्ग है। 


आयु सीमा

प्लाटून कमांडर के लिए 20 से 40 साल

छात्रावास अधीक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ लेखाकार के लिए 21 से 40 साल

अन्य के लिए 18 से 40 साल


Comments

Add Comment