Friday , April , 26 , 2024

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, बीजेपी-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा,  बीजेपी-कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

रायपुर, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। छत्तीसगढ़ में कांकेर के भानुप्रतापपुर सीट का उपचुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। नामांकन के आखिरी दिन सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह भानुप्रतापपुर पहुंचे और नामांकन के वक्त दोनों दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के साथ नजर आए।


बता दे, यहां बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस से सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और जीत का दावा भी किया। आखिर 1 सीट दोनों के लिए इतना महत्व इसलिए भी रखती है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अगले साल चुनाव हैं और इस सीट का ही परिणाम ये संकेत देगा के 2023 में जनता का रूख क्या होगा। इस उपचुनाव को 2023 के सेमीफाइन के तौर पर भी लिया जा रहा है।

Sandeep Sinha

Sandeep Sinha

sandeep@newsworld.com

Comments

Add Comment