Friday , March , 29 , 2024

छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, रोजगार देने के मामले में देश में बना नंबर वन

छत्तीसगढ़ ने रचा कीर्तिमान, रोजगार देने के मामले में देश में बना नंबर वन

रायपुर, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। युवाओं को रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रच दिया है। छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां बेरोजगारी सबसे कम हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट में ये बता सामने आई है। यहां बेरोजगारी का प्रतिशत यानि बेरोजगारी की दर मात्र महज 0.1 फीसदी है।


रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल आया है। राज्य को मिली इस उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसरों के सृजन के लिए बनाई गई योजनाएं और नीतियां बताई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ में बीते पौने चार साल के भीतर अनेक ऐसे नवाचार हुए हैं, जिनसे शहर से लेकर गांव तक हर हाथ को काम मिला है।


पूरे भारत देश की बात करें तो देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 8.2 फीसदी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस राज्य की नीतियों की वजह से प्रदेश को बड़ी उपलब्धि मिली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां हर व्यक्ति किसी न किसी काम में रोजगार से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के 99.90 फीसदी लोग किसी न किसी रोजगार से जुड़कर काम कर रहे हैं और अपनी आजीविका चला रहे हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment