Thursday , April , 18 , 2024

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, सूरज पंचोली बरी

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, सूरज पंचोली बरी

मुंबई। 3 जून 2013 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत के बाद से चल रहे केस में आखिरकार 10 साल के लंबे इंतजार के बाद सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। 3 जून 2013 को जिया खान की डेड बॉडी उनके ही घर में मिली थी।इस घटना से उस समय बॉलीवुड में हर कोई शॉक्ड हो गया था। इस घटना के बाद एक्टर सूरज पंचोली पर उन्हें मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाए गए थे। शुक्रवार को मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इस केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया है।कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला ही नहीं बनता है और न ही ऐसा कोई सबूत है जिससे उन्हें दोषी पाया जाए। बहरहाल 10 साल बाद जिया खान केस पर चली कार्रवाई के बाद आये इस फैसले से एक्टर सूरज पंचोली ने कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सूरज की मां जरीना वहाब ने इस केस का फैसला आने से पहले कहा था कि मेरा बेटा बेकसूर है,उसे न्याय मिलेगा। मैं बेटे के साथ कोर्ट में रहूंगी।ये 10 साल मेरे बेटे के लिए नर्क के समान रहे हैं।जब कभी वो मेरी तरफ देखता था तो मैं उसका दर्द महसूस करती थी।अपने बेटे के पक्ष में फैसला आने के बाद उनकी मां जरीना वहाब ने भी राहत की सांस ली।

 

Deepak Singh

Deepak Singh

deepak@newsworld.com

Comments

Add Comment