Wednesday , April , 24 , 2024

रॉकेट दागने के जवाब में इजराइल ने गाजा पर किया हवाई हमला

रॉकेट दागने के जवाब में इजराइल ने गाजा पर किया हवाई हमला

गाजा। फिलीस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने रविवार को गाजा पट्टी में आतंकवादियों के अड्डों पर हवाई हमला किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इजरायली सेना के ड्रोन और लड़ाकू विमानों को हवा में गूंजते हुए सुना गया और दक्षिणी गाजा पट्टी के पश्चिम में खान यूनिस और राफा शहरों में कई विस्फोटों की आवाज सुनी गईं।


फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि मुख्य रूप से इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) को लक्षित कर हमला किया गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।


इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि हवाई हमले दक्षिणी इजराइल में तीन रॉकेट दागे जाने के बाद किए गए। किसी भी समूह ने रॉकेट दागने की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमास शासित तटीय परिक्षेत्र में आतंकवादियों ने हवाई हमले के दौरान गाजा पट्टी की सीमाओं के करीब दक्षिणी इजराइल में कम से कम पांच रॉकेट दागे।


गाजा में मीडिया आउटलेट्स ने मिस्र के एक सूत्र के हवाले से कहा कि मिस्र गाजा में तनाव कम करने के लिए फिलिस्तीनी गुटों के साथ संपर्क में है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment