Friday , April , 26 , 2024

पाकिस्तान में डेंगू बुखार का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 350 नए मरीज

पाकिस्तान में डेंगू बुखार का प्रकोप जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 350 नए मरीज
इस्लामाबाद, (आईएएनएस)। देश में बाढ़ के कारण जारी प्रकोप के बीच पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में डेंगू बुखार के मामलों में वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम कहा कि पिछले 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपी) में डेंगू बुखार के कुल 350 नए मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, केपी में सक्रिय मामलों की संख्या 1,241 है और इस वर्ष रिपोर्ट किए गए रोगियों की कुल संख्या 4,538 तक पहुंच गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी पंजाब प्रांत में 188 रोगियों में बीमारी का पता चला है।

पंजाब के रावलपिंडी शहर ने 80 नए रोगियों की सूचना दी, इसके बाद इसकी राजधानी लाहौर में 62 मामलों का पता चला। सूबे में इस साल कुल मरीजों की संख्या 3,101 पहुंच गई है। इसके अलावा, देश की राजधानी इस्लामाबाद ने पिछले 24 घंटों में 96 नए रोगियों की सूचना दी, अधिकारियों ने शनिवार शाम को कहा। 2022 में शहर में कुल मामलों की संख्या अब 1,331 हो गई है।

प्रांतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार शाम कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत ने पिछले 24 घंटों में 388 नए मामले दर्ज किए हैं। सूबे में इस साल कुल मामलों की संख्या 5,203 हो गई है।

--आईएएनएस
पीजेएस/एसजीके

Comments

Add Comment