Thursday , April , 25 , 2024

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से ठीक हुए

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना से ठीक हुए

न्यूयॉर्क, (आईएएनएस)। कोविड-19 से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके चिकित्सक ने यह घोषणा की है। समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि 79 वर्षीय कमांडर इन चीफ को जुलाई में दो बार कोरोनोवायरस से संक्रमित होने का पता चला था।


केविन ओकॉनर ने व्हाइट हाउस के माध्यम से जारी एक बयान में कहा, राष्ट्रपति अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनकी रिबाउंड सकारात्मकता को देखते हुए, जिसकी हमने पिछले शनिवार को रिपोर्ट की थी, हमने रोजाना निगरानी जारी रखी है। आज सुबह उनकी एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई।


बाइडेन ने पहली बार 21 जुलाई को वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्हें इलाज के क्रम में पैक्सलोविद दिया गया और वह एकांत में रहे। बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन 30 जुलाई को फिर से पॉजिटिव पाए गए। राष्ट्रपति बीए.5 सबवेरिएंट से संक्रमित थे। उन्होंने खांसी और अन्य हल्के लक्षणों का अनुभव किया, लेकिन अलग-थलग रहते हुए भी काम करने में सक्षम रहे।


--आईएएनएस

पीटी/एसजीके

Comments

Add Comment