Friday , April , 19 , 2024

आज से भोपाल समेत प्रदेश भर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट

आज से भोपाल समेत प्रदेश भर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट

भोपाल, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर में अब बारिश रफ्तार पकड़ रही है। मंगलवार से राजधानी में भी तेज बारिश होगी। मंगलवार को 1 दर्जन से अधिक जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र के अनुसार नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, धार, सीहोर, मंडला, बालाघाट, सागर और छतरपुर जिले में मंगलवार से भारी से अति भारी बारिश होगी। भोपाल में सामान्य से तेज बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ के शुक्ला के अनुसार अभी प्रदेश के 3 जिलों से होकर ट्रक लाइन गुजर रही है, जिससे प्रदेश भर में बारिश तेजी पकड़ेगी।


शुक्ला के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के बाद राजधानी तक बारिश में बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में ट्रफ लाइन बीना, कोटा, गुना और जबलपुर से गुजर रही है। जिस कारण प्रदेशभर में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी, इसके साथ ही एक ऑफ रोड ट्रफ लाइन दक्षिण महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तक बनी है। अरब सागर पर हवा का चक्रवात भी बना है, जिससे बारिश में बढ़ोतरी होगी।

Comments

Add Comment