Friday , March , 29 , 2024

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को बताया झूठा, कृषि यंत्र में अनुदान को लेकर किया सवाल

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को बताया झूठा, कृषि यंत्र में अनुदान को लेकर किया सवाल

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच प्रश्न उत्तर काल जारी है। सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से आज किसानों को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि, आर्थिक कृषि यंत्र जिनकी लागत 2 लाख रुपए तक है उस पर 50% अनुदान दिया जाएगा, लेकिन अनुदान क्यों नही दिया?


कांग्रेस कमलनाथ बोलते हैं झूठ : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस को झूठा बताते हुए कहा कि, 2018 में कई झूठे वादे करके जितने समझ में आए सब वचन पत्र में लिख दिए गए और जिन वादों को पूरा करने का वचन देकर सत्ता में आए, उनमें से कोई पूरा नहीं किया। यही सच मैं, जनता के सामने उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस झूठ बोलती है, कमलनाथ झूठ बोलते हैं। जो कहते हैं वो कभी नहीं करते। इसलिए उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वो इधर - उधर की बातें करके सवालों से बचते हैं,  लेकिन जनता के बीच में सच उजागर करना हमारी ड्यूटी है। इसलिए 2018 के वचन पत्र में कमलनाथ ने लिखवाया था कि, आर्थिक कृषि यंत्र जिनकी लागत 2 लाख रुपए तक है उस पर 50% अनुदान दिया जाएगा। सवा साल में आपने कितना अनुदान दिया ये तो बता दो ? साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, एक धेला नहीं दिया, अनुदान देने की तो दूर की बात है कई योजनाओं के अनुदान बंद कर दिए। मुझे पता है कि वो फिर से ट्वीटर की चिड़िया उड़ाएंगे। हालाकी उनके नेता ही आजकल उनके हाथ के तोते उड़ा रहे हैं। हाथ जोड़ते हुए तो कहीं दिख नहीं रहे है, लेकिन आपस में जरूर युद्ध शुरू हो गया है।

Sohan Singh

Sohan Singh

sohan@gmail.com

Comments

Add Comment