Saturday , April , 20 , 2024

जेएमबी भोपाल मामले में एनआईए ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जेएमबी भोपाल मामले में एनआईए ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल, (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जेएमबी भोपाल मामले में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों की पहचान हमीदुल्लाह उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ्फकीर और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबीदुल्लाह के रूप में हुई है।


वे जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) की विचारधारा के प्रचार और भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में शामिल पाए गए।


एनआईए ने कहा, दोनों को भोपाल में ऐशबाग से तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित जेएमबी के छह सक्रिय कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था।


मामला शुरू में 14 मार्च को दर्ज किया गया था, और 5 अप्रैल को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।


इससे पहले इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


एनआईए ने कहा कि राजू गाजी और सहादत हुसैन अत्यधिक कट्टरपंथी व्यक्ति हैं, जो दूसरों को कट्टरपंथी बनाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया समूहों पर ऑनलाइन घृणित और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करके जिहाद का प्रचार करने में शामिल थे।


वे मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी व्यक्तियों के करीबी सहयोगी थे और भारत और बांग्लादेश में अपने सहयोगियों के साथ संवाद करने के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप का उपयोग करते हुए पाए गए थे।


--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Comments

Add Comment