Friday , March , 29 , 2024

हिन्डनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से शेयर बाजार धड़ाम, अडानी ग्रुप के शेयर 27 % तक गिरे

हिन्डनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से शेयर बाजार धड़ाम, अडानी ग्रुप के शेयर 27 % तक गिरे

@विनीत पाठक

मुंबई। अदानी समूह की सातों प्रमुख कंपनियों के शेयर शुक्रवार को तेजी से गिरावट के शिकार बने। जिससे सेंसेक्स 874 अंक गिरकर 59331 पर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की बिकवाली की वजह से लोअर सर्किट लगे । शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट की वजह अमेरिकी फॉरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हींडनबर्ग की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है । जिसमें दावा किया गया है कि अडानी समूह की कंपनियां 85% तक ओवरवैल्यूड है। हिन्डनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में समूह पर 88 सवाल उठाए गए हैं। जिसके जवाब में अदाणी समूह ने कहा कि वह हिन्डनबर्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इस खुलासे से 2 दिन में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनीयों का मार्किट कैप  280.40 लाख करोड़ से घटकर 269.66लाख करोड़ रुपये रह गया।  अदाणी एंटरप्राइजेज का 20,000 करोड़ रु. का एफपीओ पहले दिन सिर्फ 1% सब्सक्राइब हुआ। शुक्रवार को 4.7लाख शेयरों की बोली लगी। इश्यू साइज़ 4.55 करोड़ शेयर का है।

Deepak Singh

Deepak Singh

deepak@newsworld.com

Comments

Add Comment