भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल बीते 22 जनवरी को एक व्यक्ति ने धीरेंद्र कृष्ण के चचेरे भाई को फोन किया और कहा कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात कराएं। लेकिन चचेरे भाई ने जवाब दिया कि वह बात नहीं करा पाएंगे। ऐसे में व्यक्ति ने धमकाते हुए कहा की अब वह तहरव की तैयारी कर ले। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। चचेरा भाई थाने जा पहुंचा। जहां धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें एक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी और 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
मामला बीते 22 जनवरी की रात का है। रात को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के पास अमर सिंह नामक व्यक्ति का फोन आया। अमर सिंह ने लोकेश से कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करा दें। लेकिन चचेरे भाई लोकेश ने कहा कि हमारी उन से बात कराने की पहुंच नहीं है। जिसके बाद अमर सिंह ने धमकाते हुए कहा कि अब तुम लोग पूरे परिवार की तेरहवीं की तैयारी कर लो। लोकेश गर्ग ने तुरंत ही घटना की जानकारी बमीठा थाना जिला छतरपुर को दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अब तक आरोपी फरार है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें एक एडिशनल रैंक के अधिकारी के साथ 25 पुलिसकर्मी शामिल है।जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments
Add Comment