Thursday , April , 18 , 2024

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के विमेन्स सिंगल्स में जीता गोल्ड मेडल, फाइनल में कनाडा की शटलर को हराया

Commonwealth Games : पीवी सिंधु ने पहला सेट जीत, 21-15 से कनाडा की मिशेल ली को हराया
नई दिल्ली, न्यूज वर्ल्ड डेस्क। भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत ने इतिहास रचा है और 200 गोल्ड मेडल जीतने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। पीवी सिंधू के गोल्ड जीतने से पहले भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 199 गोल्ड मेडल जीते थे लेकिन सिंधू को गोल्ड मिलते ही यह आंकड़ा 200 को छू गया और भारत ने इतिहास रच दिया।


कैसे जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल वाले दिन स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने गोल्ड जीतने का कारनामा किया है। सिंधु ने कनाडा की खिलाड़ी मिचेल ली को हराकर गोल्ड जीता है। शुरूआत में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में दोनों ही खिलाड़ी एक के बाद के पड़ा प्रहार करती दिख रही थीं।  शुरुआती सर्विस के बाद सिंधु ने 10-8 की बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाई। जिसे उन्होंने 14-8 तक पहुंचाया। फिर 9-15 से पीछे चल रही कनाडा की ली ने यहां से वापसी करते हुए तीन लगातार अंक हासिल कर स्कोर 12-16 कर दिया। सिंधु ने यहीं से आक्रामकता बढ़ा दी और कनाडाई खिलाड़ी को मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।

Comments

Add Comment