नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग तीनों राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान करेगा। बता दें कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का 5 साल का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में इस अवधि से पहले तीनों राज्यों में नई विधानसभाओं का गठन किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में पूर्ण चुनाव आयोग ने तीनों पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया था। इस दौरान चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और राज्य, केंद्रीय सुरक्षा और नागरिक अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं। दिल्ली लौटने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाले हैं।
Comments
Add Comment