Friday , March , 29 , 2024

Indian Railway : 3rd AC इकोनॉमी से हुई बड़ी कमाई, अब इन ट्रेनों में एसी कोच में सस्ते में सफर करें

Indian Railway : 3rd AC इकोनॉमी से हुई बड़ी कमाई, अब इन ट्रेनों में एसी कोच में सस्ते में सफर करें

नई दिल्ली, न्यूज़ वर्ल्ड डेस्क। भारतीय रेलवे ने 3 एसी इकोनॉमी कोच की शुरुआत के पहले 12 महीनों में 231 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।  सबसे बड़ी बात यह है कि आंकड़े बताते हैं कि ऐसी आशंका थी कि इस कोच की वजह से नॉर्मल 3 एसी कोच से आमदनी घट जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। थ्री टियर इकोनॉमी एसी कोच लॉन्च करने का उद्देश्य स्लीपर क्लास के यात्रियों को सस्ते एसी कोच में यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है, क्योंकि किराया सामान्य 3 एसी कोच से 6 से 7% कम रखा गया है।


कम किराया आराम यात्रा

अब त्योहारों की शुरुआत से पहले, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सस्ती लेकिन आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए कई और ट्रेनों (सूची नीचे दी गई है) में इस तरह के अत्याधुनिक एयर कंडीशन थर्ड एसी कोच लगाने का फैसला किया है। इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को एसी कोच में यात्रा करने का भी मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें अपनी जेब ज्यादा नहीं ढीली करनी पड़ेगी।


ईसीआर इन ट्रेनों में थ्री टियर एसी इकोनॉमी कोच लगा रहा है

फिलहाल पूर्व मध्य रेलवे ने 24 ट्रेनों में ऐसे 3 एसी इकोनॉमी कोच लगाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी हुई हैं, जो पटना, पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी या प्रस्थान करेगी।  जिन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो रही है वे हैं :

पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस (13237/13238 और 13239/13240)

राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली- राजेंद्र नगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/12394)

पाटलिपुत्र-एसएमबीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22351/22352)

पटना-जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (12355/12356)

पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12355/12356)

पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना (13201/13202)


इन ट्रेनों में किफायती एसी डिब्बों में भी यात्रा की सुविधा

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई और ट्रेनों में थ्री टियर इकोनॉमी कोच लगाने जा रहा है।  ये ट्रेनें हैं :

राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल (12395/12396)

राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13282/13281)

राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13246/13245)

राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13248/13247)

राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13242/13241)

राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल (13288/13287)


इन ट्रेनों में भी सस्ती और आरामदायक यात्रा की सुविधा

उपरोक्त ट्रेनों के अलावा, अब रेलवे निम्नलिखित ट्रेनों में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच भी जोड़ने जा रहा है, ताकि यात्री किफायती लेकिन अधिक आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सकें।

जयनगर-अमृतसर स्पेशल (04651)- यह सुविधा 20 सितंबर से उपलब्ध है।

बरौनी-जम्मुतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस (12451)

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल (14015/14007)

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल (14017)

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल (14009)


किफायती होने के बावजूद नए कोच अत्याधुनिक हैं

बता दें कि नए 3-टियर एसी इकोनॉमी कोच में सामान्य 72 बर्थ के मुकाबले 83 बर्थ लगाए गए हैं।  इन डिब्बों को भी विकलांग यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।  किफायती होने के बावजूद इन कोचों में अग्नि सुरक्षा के अच्छे इंतजाम के साथ ही मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर भी उपलब्ध कराए गए हैं। पढ़ने के लिए निजी लाइटें भी हैं और आसानी से लगाए गए एसी वेंट भी हैं।  मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट के अलावा ऊपर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ियां भी लगाई गई हैं।

Comments

Add Comment