Tuesday , March , 19 , 2024

अब तिहाड़ अधीक्षक के साथ सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने

अब तिहाड़ अधीक्षक के साथ सत्येंद्र जैन का नया वीडियो आया सामने

नई दिल्ली। जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल के अंदर जेल अधीक्षक से मुलाकात का एक ताजा वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो 12 सितंबर का बताया जा रहा है। इसमें अधीक्षक के आने पर जैन को चार लोगों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।


सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि सीसीटीवी फुटेज कैसे लीक हो रहे हैं। जैन ने इस संबंध में कोर्ट का भी रुख किया है। तिहाड़ प्राधिकरण ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


ईडी ने संदिग्धों के खिलाफ दर्ज सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। इसमें इफको के एमडी उदय शंकर अवस्थी, ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के प्रमोटर पंकज जैन और रेयर अर्थ ग्रुप, दुबई के अमरेंद्र धारी सिंह और अन्य शामिल हैं। इस मामले में सत्येंद्र जैन भी आरोपी थे।


सीबीआई ने उन पर कथित तौर पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार करने का आरोप लगाया था।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment