Saturday , April , 20 , 2024

जेएनसीटी के छात्रों ने राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

जेएनसीटी के छात्रों ने राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल में प्रदेश को दिलाया गोल्ड मेडल

भोपाल। भोपाल उत्तराखंड में आयोजित 12 वी सब जूनियर एवं 4 यूथ नेशनल ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की बालिका एवं बालक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया। बुधनी की स्टार खिलाड़ी पिछले 8 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पूर्णिमा वर्मा ने एक बार फिर सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सब जूनियर डबल्स में प्रांजल नागर एवं आयुषी यादव ने सिल्वर मेडल जीता। वही ट्रिपल सब जूनियर बालिका वर्ग के मुकाबले में नैना यादव, अंशिका नागर,ऋषिका नागर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। यूथ ट्रिपल बालक वर्ग मुकाबलों में कृष्ण गोपाल, अजय कुमावत, विशाल पाटीदार एवं अर्कजीत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यूथ के सिंगल्स मुकाबले में शिवा यादव को रजत पदक, डबल्स यूथ में प्रांजल चौहान, उदय घावरी एवं महावीर सोलंकी को सिल्वर मेडल, सब जूनियर ट्रिपल बालक वर्ग में अंश तिवारी, अंशुमान यादव, देव नागर ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। सब जूनियर डबल्स बालक वर्ग में भविष्य यादव एवं याहया खान ने स्वर्ण पदक जीता। 


प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 2 स्वर्ण 3 रजत ओर 2 ब्रॉन्ज के साथ ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर डा. अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल मप्र, सत्येंद्र सिंह सिवाच चीफ रेफरी,पंकज जैन सचिव,नीलकमल सरकार,सतीश बिल्लौर,सत्येंद्र पांडे, डा सोनल मेहता,अबरार अहमद शेख,अर्जुन पाटीदार,पंकज दुबे,महेश सोंधिया,शुभम यादव आदि ने बधाइयां दी

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment