Tuesday , May , 21 , 2024

प्रदेश में एक साथ 5 सिस्टम सक्रिय, 12 मई तक बारिश और ओले का अलर्ट

प्रदेश में एक साथ 5 सिस्टम सक्रिय, 12 मई तक बारिश और ओले का अलर्ट

भोपाल। इन दिनों प्रदेश में गर्मी और बारिश दोनों ही एक साथ देखने को मिल रहे हैं। मार्च और अप्रैल में बारिश के बाद मई की शुरुआत गर्मी से हुई थी पर मौसम में बदलाव के चलते प्रदेश के कई जिले बारिश से तरबतर हो गए हैं साथ ही कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हो रही है तो वहीं इसके बिल्कुल विपरीत कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुरुवार को प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश हुई और ओले भी गिरे जिसके चलते तापमान में एक बार फिर कमी देखी गई वहीं कई जिलों में नमी अधिक होने से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। राजधानी भोपाल में गुरुवार को बादल और सूरज की आंख मिचौली दिन भर चलती रही, साथ साथ ही नमी की अधिकता होने से लोग उमस से भी परेशान रहे। इसके चलते शहर का तापमान एक बार फिर से 41.9 डिग्री पर पहुंच गया।


मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम बने हुए हैं जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर देखा जा रहा है। उत्तर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान से विदर्भ तक एक ट्रफ़ लाइन जा रही है वहीं मध्य महाराष्ट्र के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात देखा जा रहा है और मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इस समय प्रदेश में एक साथ पांच सिस्टम सक्रिय हैं जिनके चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। फिलहाल 12 मई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दौरान बारिश के साथ ही दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग में खासतौर से लोगों से आकाशीय बिजली से बचाव की सलाह दी है। शुक्रवार को एक बार फिर आंधी बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रीवा दो युवकों की मौत हो गई वहीं दमोह में भी बिजली गिरने से 9 मजदूर घायल हो गए। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में बिजली गिरने से कई लोगों और पशुओं की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी है जिसके चलते मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान खुली जगह और पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है साथ ही पशुओं को भी खुले में न छोड़ने को कहा है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment