Tuesday , May , 21 , 2024

ADG अनुराधा शंकर बनी स्पेशल DG, आचार संहिता के बीच मिला पदोन्नति का तोहफा

ADG अनुराधा शंकर बनी स्पेशल DG, आचार संहिता के बीच मिला पदोन्नति का तोहफा

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है। इस बीच 1990 बैच की आईपीएस अफसर को पदोन्नति का तोहफा मिला है। IPS अफसर और ADG अनुराधा शंकर को स्पेशल DG बनाया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह एक मई से स्पेशल डीजी होंगी। 1986 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के रिटायर होने के बाद अनुराधा शंकर सिंह को स्पेशल DG का पद मिला।

राजेश गुप्ता बनेगे स्पेशल डीजी 

दरअसल, मप्र पुलिस के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा मंगलवार (30 अप्रैल) को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह एडीजी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी बनेंगी। वह एक माह ही इस पद पर रहेंगी, क्योंकि 31 मई को वह भी सेवानिवृत हो रही हैं। इसके बाद उनकी जगह एडीजी (अजाक) राजेश गुप्ता पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे।

 

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment