Wednesday , May , 15 , 2024

यूपी और झारखंड दौर पर डॉ सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में होंगे शामिल

यूपी और झारखंड दौर पर डॉ सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में होंगे शामिल

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी के दिग्गज ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। लगातार चुनावी सभाओं में हुंकार भर कर वोट बैंक साधने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज सीएम डॉ. मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश और झारखंड के दौरे पर रहेंगे। वे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन में शामिल होंगे। सीएम रोड शो और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उत्तर प्रदेश के अमेठी और झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.15 बजे अमेठी के गौरीगंज पहुंचकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां भाजपा कार्यालय से रोड-शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन के पहले आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम मोहन दोपहर 2.10 बजे झारखंड के रांची पहुंचकर चतरा लोकसभा क्षेत्र के हंटरगंज में पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर 4.30 बजे रांची पहुंचकर हरमू रांची स्थित भाजपा कार्यालय के मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment