Monday , May , 20 , 2024

LIVE : बैतूल की चार पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान जारी, 8 घंटे में हुई 67.93 प्रतिशत वोटिंग

LIVE : बैतूल की चार पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 43.96% मतदान हुआ

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल की चार पोलिंग बूथों में पुनर्मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए। यहां 7 मई को चौथे चरण में मतदान था, लेकिन वोटिंग के बाद लौटते वक्त वाहन में आग लग गई थी, जिसमें चार इवीएम मशीन जल गई थीं। 


बैतूल संसदीय सीट के जिन चार केंद्रों में दोबारा वोटिंग कराई जा रही है। उनमें कुल 3 हजार 37 मतदाता हैं। दोपहर 3 बजे तक 67.93 यानी दो हजार से अधिक मतदाता वोट डाल चुके हैं। पोलिंग बूथ में सुबह से ही लंबी कतारें लग गई थीं। दोपहर में संख्या घटी, लेकिन शाम को सूरज की तपिश कम होते ही वोर्टस निकलने लगा। युवाओं से लेकर 80-85 साल के बुजुर्ग तक मतदान करने पहुंचे। 


बैतूल के मुलताई क्षेत्र में 7 मई को हुई आगजनी की घटना के कारण चुनाव आयोग ने री-पोलिंग का फैसला लिया है। आयोग के इस निर्णय के अनुसार, मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा और मतदान केंद्र 280 चिखलीमल में 10 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 3 हजार 37 मतदाता वोट डाल सकेंगे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment