Friday , November , 01 , 2024

प्रदेश में बारिश के सिस्टम हुए कमजोर, मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने के आसार

प्रदेश में बारिश के सिस्टम हुए कमजोर, मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने के आसार

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय मौसमी प्रणालियों के असर से मौसम में बदलाव जारी है। कभी धूप कभी बादल और कभी बूंदाबांदी हो रही है। बुधवार को रतलाम और उसके आसपास की कुछ जगहों पर बारिश हुई वहीं इंदौर,मंडला,सिवनी, डिंडोरी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, मंदसौर, उज्जैन, पचमढ़ी, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, शहडोल और झाबुआ में मौसम बदला रहा और कहीं धूल भरी आंधी चली तो कहीं बूंदाबांदी हुई। भोपाल में सूरज और बादलों की आंखमिचौली के चलते अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी बारिश के जो सिस्टम बन रहे थे वह अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहे हैं।

मप्र के कुछ हिस्सों में उपरी हवा का घेरा बना हुआ है जिसकी वजह से 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा। वही 17-18 मई मई को ग्वालियर-चम्बल संभाग में हीटवेव का अलर्ट है। मैं में आमतौर पर तेज गर्मी का दौरा देखा जाता है लेकिन इस बार लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है पर मौसम अगर इसी तरह शुष्क रहा तो मई के आखिरी सप्ताह में लू चलने जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट और मंडला मैं अगले दो दिनों तक बदल छाने और बारिश होने के आसार बन रहे हैं।17 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर 20 मई से दिख सकता है।

Deepak Singh

Deepak Singh

deepak@newsworld.com

Comments

Add Comment