Monday , May , 20 , 2024

प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी, 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

प्रदेश में झुलसा देने वाली गर्मी, 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

भोपाल। मार्च और अप्रैल में राहत देने के बाद मैं के पहले पखवाड़े में गर्मी के तेवर अब तीखे हो चले हैं। मंगलवार को प्रदेश के 10 से भी अधिक जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी। इनमें 6 शहरों में तापमान 43 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया, तो वही 9 जिलों में तापमान 42 डिग्री से अधिक रहा। दमोह 44.8 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। दिन के साथ ही रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिली, प्रदेश के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से भी अधिक रहा जिससे लोग रात में भी गर्मी और उमस से हलकान नजर आए। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा जो इस सीजन में सबसे अधिक था।


मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अगले चार-पांच दिन ऐसा ही मौसम रहने वाला है और तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहेगा। बुधवार को खंडवा, खरगोन, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और ग्वालियर सहित 9 जिलों में हीट वेव चलने की आशंका है जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 11 मई के बाद मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है साथ में ट्रफ़ लाइन भी बन रही है अगर इसका असर प्रभावी रहा तो 11 मई के बाद प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छा सकते हैं साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है।

Deepak Singh

Deepak Singh

deepak@newsworld.com

Comments

Add Comment