Wednesday , May , 22 , 2024

मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ बीता अप्रैल का महीना, अंतिम दिन 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार

मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ बीता अप्रैल का महीना, अंतिम दिन 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री पार

भोपाल। प्रदेश में अप्रैल का महीना उतार-चढ़ाव के साथ बीत गया। अप्रैल में गर्मी पड़ने का ट्रेंड इस बार पश्चिमी विक्षोभ और बारिश की एक्टिविटी के चलते टूट गया और प्रदेश में 20 दिनों तक बारिश होने का नया रिकॉर्ड बन गया। मंगलवार को महीने के आखिरी दिन गर्मी के तीखे तेवर दिखाई दिए और 17 जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। वहीं रीवा में इस सीजन में सबसे गर्म दिन रहा,यहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में गर्मी से थोड़ी राहत रही,सोमवार को 40.8 डिग्री तक तापमान पहुंचने के बाद मंगलवार को 1.8 डिग्री की गिरावट के साथ 39.7 डिग्री रहा।


मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ़ लाइन बनने से मौसम में बदलाव देखा गया। लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण मार्च और अप्रैल में तेज गर्मी नहीं पड़ी। फिलहाल चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। 4 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है प्रदेश में इसके असर से बारिश और गरज-चमक जैसी स्थिति भी बन सकती है। मई के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में तेज गर्मी का दौर शुरू होगा और गर्मी अपने चरम पर रहेगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment