Thursday , May , 16 , 2024

प्रदेश में सूरज ने दिखाएं तीखे तेवर, 15 जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री

प्रदेश में सूरज ने दिखाएं तीखे तेवर, 15 जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री

भोपाल। अप्रैल के महीने में मध्य प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज देखने को मिल रहा है। इस महीने लगातार बारिश होने से पारे की चाल सुस्त ही रही है। भोपाल में 11 दिन तक हुई बारिश से एक नया रिकॉर्ड भी बन गया । रविवार को मौसम ने करवट बदलते हुए गर्मी के तीखे तेवर दिखाए और प्रदेश के 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री तक जा पहुंचा वही 42.2 डिग्री के साथ सीधी प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा। राजधानी भोपाल में भी एक दिन में अधिकतम तापमान साढ़े डिग्री चढ़कर 39.8 पर जा पहुंचा। बादलों के छाने से गर्मी के साथ-साथ लोगों को उमस का सामना भी करना पड़ा हालांकि पिछले सालों की तुलना में अब तक कम गर्मी पड़ी है लेकिन आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ़ लाइन गुजरने से बने सिस्टम का असर सोमवार से कम हो जाएगा। हालांकि सोमवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा,सिवनी बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन प्रदेश के बाकी शहरों में धूप खिली रहेगी। रविवार को सिस्टम की एक्टिविटी घटने से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। इसी क्रम में सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा और मई की शुरुआत तीखी गर्मी के साथ होगी हालांकि 4 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ की संभावना भी बनती दिख रही है अगर इसका असर प्रदेश में होता है तो मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अप्रैल के महीने में भी भीषण गर्मी की संभावना जताई थी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम बिल्कुल बदला हुआ दिखा और गर्मी के तेवर नरम ही रहे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment