Saturday , September , 21 , 2024

तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, दिन में पारा 37 डिग्री तो रात को लुढक़ कर पहुंचा 22 डिग्री पर

तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी, दिन में पारा 37 डिग्री तो रात को लुढक़ कर पहुंचा 22 डिग्री पर

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है। अप्रैल माह का दूसरा पखवाड़ा बीतने के बाद भी गर्मी का प्रचंड रूप अभी तक देखने को नहीं मिला है। भोपाल में एक सप्ताह तक बारिश गिरने से तापमान में भारी गिरावट देखी गई। सोमवार को मौसम ने करवट लेते हुए एक बार फिर दिन के तापमान में उछाल आया और पारा 37 डिग्री तक जा पहुंचा। दिन में गर्मी और उमस से लोग परेशान नजर आए हालांकि शाम को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और गरज चमक वाले बादल भी बने।इसके चलते रात को मौसम के तेवर नरम पड़ गए और तापमान लुढक़ कर 22 डिग्री तक जा पहुंचा। 


मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन एक्टिव है इसके असर से भोपाल सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे,साथ ही बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके चलते एक बार फिर बारिश की एक्टिविटी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस साल अप्रैल माह में मौसम के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं।आमतौर पर अप्रैल माह में पारा 40 डिग्री पार पहुंच जाता है लेकिन इस बार मौसम के तेवर नरम ही दिख रहे हैं। तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी और लू चलने की संभावना बनती नहीं दिख रही है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment