Sunday , May , 19 , 2024

आज वितरित की जाएगी मतदान सामग्री, हर केन्द्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी

आज वितरित की जाएगी मतदान सामग्री, हर केन्द्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए राजधानी भोपाल में सात मई को होने वाले मतदान की जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 2097 मतदान दल 916 लोकेशन के लिए रवाना होंगे। इसके लिए डेढ़ हजार निजी और सरकारी बसों का अधिग्रहण किया गया है। अतिरिक्त अधिग्रहित बसों को विदिशा और राजगढ़ भी भेजा गया है। 


इधर, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। मतदान दल सबसे पहले बैरसिया विधानसभा के लिए रवाना होंगे। भोपाल लोकसभा सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके चलते हर मतदान केन्द्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और दो-दो बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। इधर, जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री वितरण करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार शाम तक मैदान में ईवीएम सहित अन्य सामग्री पहुंच चुकी थी। 


63 सहायक मतदान केन्द्र बनाए

जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के लिए 2097 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 63 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या होती है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जरूरत पडऩे पर मतदान कराने के लिए अतिरिक्त टीम और मशीन भी तैनात की जाएगी।


सात विधानसभा के 21 लाख 15  हजार मतदाता करेंगे मतदान

भोपाल की सात विधानसभा सीटों पर 21 लाख 15 हजार 397 मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गोविंदपुरा विधानसभा में 400938 मतदाता हैं। हुजूर विधानसभा में 3 लाख 81 हजार 263 मतदाता हैं। नरेला विधानसभा में 351596 मतदाता हैं। बैरसिया विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 125 हैं। उत्तर विस में 247896 मतदाता हैं। दक्षिण-पश्चिम में 234727 वोटर हैं।  मध्य विस में 247852 मतदाता हैं। जिले में 464 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। 


लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले रास्ते का ट्रैफिक डायवर्ट   

लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से मतदान के चलते सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार को लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद तक शाम के समय इस ओर आने-जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग व डायवर्सन व्यवस्था जारी की है। मतदान दलों के मतदान पेटी के साथ वापस लाल परेड ग्राउण्ड आगमन के दौरान कुछ मार्ग परिवर्तित रहेंगे। इसके चलते मुख्य रूप से डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की ओर जाने वाला सामान्य यातायात (जीप/कार) डीबी मॉल तिराहे से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की ओर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।


इस मार्ग से गुजरें

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा,  लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।

रोशनपुरा से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आॅफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकांटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए चलेंगी।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन लिली टॉकीज, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर आ सकेंगे।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से एमपी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें व बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, बोर्ड ऑफिस चौराहे से लिंक रोड नंबर-1 होते हुए जा सकेंगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment