Saturday , May , 18 , 2024

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज,12 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज,12 शहरों में तापमान 40 डिग्री पार

भोपाल। प्रदेश में मौसम का मिजाज कभी नरम कभी गरम बना हुआ है। शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज नजर आया। प्रदेश के 12 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया। प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वही रात का तापमान 3 से 4 डिग्री लुढ़क कर सामान्य से कम दर्ज किया गया। इस दौरान 42 डिग्री तापमान के साथ रीवा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा और 35 डिग्री तापमान के साथ पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। गर्मी के चलते मौसम विभाग में ग्वालियर, खंडवा, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और खरगोन में शनिवार को हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी के चलते प्रदेश में पिछली दो रातों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । शनिवार को भोपाल में मौसम साफ रहने के साथ ही हल्के बादल छाने के आसार भी बनते नजर आ रहे हैं। फिलहाल तीन-चार दिन तक जहां तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी के आसार नहीं है तो वहीं 5 मई से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होने की संभावना बन रही है। सिस्टम के जाने के बाद 10 मई से तापमान में बढ़ोतरी का दौर चालू होगा। इसके बाद भोपाल सहित पूरे प्रदेश में तीखी गर्मी देखने को मिलेगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment