Sunday , May , 19 , 2024

LIVE : 10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में जारी है वोटिंग, 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग हुई

LIVE : 11 राज्यों की 93 सीटों पर जारी है तीसरे चरण का मतदान, मोदी-शाह ने डाला वोट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज, मंगलवार (7 मई) को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, यह शाम 6 बजे तक चलेगी। 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक असम में 27.34 फीसदी, बिहार में 24.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 24.69 फीसदी, गोवा में 30.94 फीसदी, गुजरात में 24.35 फीसदी, कर्नाटक में 24.48 फीसदी, मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी, महाराष्ट्र में 18.18 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 26.12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 32.82 फीसदी मतदान हुआ है।


पीएम मोदी ने डाला वोट 

तीसरे चरण में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। उन्होंने वोटिंग के बाद इंक फिंगर दिखाई। पीएम ने लोगों को गर्मी में खूब पानी पीने की सलाह दी। 


परिवार संग शाह ने किया मतदान 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर कतार में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। वोटिंग के बाद उन्होंने पत्नी के साथ फोटो भी खिंचाई। अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। 

अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपनी पार्टी सचिव सोनल पटेल को गांधीनगर से मैदान में उतारा है।


1352 उम्मीदवार मैदान में 

इस फेज में 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 महिला कैंडिडेट हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 244 कैंडिडेट्स क्रिमिनल छवि के हैं। 392 कैंडिडेट्स के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment