Tuesday , May , 21 , 2024

IPL 2024 के 50वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से

IPL 2024 के 50वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से

आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से उसके होम ग्राउंड हैदराबाद में गुरुवार शाम 7.30 से होगी। राजस्थान की टीम आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में से 8 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। राजस्थान के 16 अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर प्रदर्शन के बाद पिछले कुछ मुकाबलों से भटकी नजर आ रही है।

पिछले दोनों मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ हार की हैट्रिक रोकने पर सनराइजर्स हैदराबाद की नजर होगी। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। राजस्थान ने 7 विकेट से मैच में जीत हासिल की थी। 

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में 9 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 78 रन से हराया था। वहीं, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रन से हराया था। लगातार दो हार की वजह से हैदराबाद पांचवें स्थान पर आ गई है। ऐसे में एक हार से उसके प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी। 

हेड टू हेड
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास में 18 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से राजस्थान ने 9 और हैदराबाद ने भी इतने ही मुकाबले जीते हैं। यानी टक्कर बराबरी की है। 

हैदराबाद ने पिछले दो मैच में लचर गेंदबाजी की
पिछले दो मैच में हैदराबाद की गेंदबाजी काफी लचर रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज अहमद और टी नटराजन ने 9 रन प्रति ओवर दिए थे। इसी वजह से चेन्नई ने 200 रन से अधिक ठोक डाले थे। बाद में टर्निंग ट्रैक पर चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया। आरसीबी के खिलाफ मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी कमजोर थी। इसी वजह से हारे थे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में इस कमजोरी को दूर करना होगा। 

राजस्थान एक यूनिट की तरह खेल रही
राजस्थान रॉयल्स की टीम एक यूनिट की तरह खेलती नजर आ रही। हर मैच में अलग मैच विनर निकल रहे। संजू सैमसन और रियान पराग ने बल्लेबाजी की बागडोर थामी है। वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट ने मोर्चा संभाला है। चहल ने 13 विकेट और बोल्ट ने 10 विकेट हासिल किए हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment