रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार अभियान की कड़ी में मंगलवार को बेमेतरा जिले के सहसपुर का औचक दौरा किया। गांव खाट पर बैठकर चौपाल लगाई। ग्रामीणों की मांग पर कई घोषणाएं भी कीं। गांव के लोगों सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वह उन लोगों की दुख-तकलीफ जानने पहुंचे हैं। बरगद की छांव में चौपाल लगाई। मुख्यमंत्री ने लोगों से शासन की योजनाओं- प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कहा कि उनकी सरकार को अभी डेढ़ साल हुए हैं, इस अवधि में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटी को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास को स्वीकृति दी। किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 31,00 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह खुद गांव सभी के बीच सरकार के अधिकारियों के साथ पहुंचे हैं, जिससे लोग सीधे उन तक अपनी बात पहुंचा सकें।
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को स्वीकृति दी। साथ ही उन्होंने 13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं की ओर से निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे। महाशिवरात्रि के मेले में वह खुद पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने सहसपुर में 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा की।
ग्रामीण ने दिया ये फीडबैक
पूनम ने कहा कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि से परिवार और बच्चों की जरूरतों को पूरी करने में बड़ी मदद मिलती है। हर माह महतारी वंदन योजना की राशि नियमित रूप से मिलती है।
मुख्य सचिव भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल रहे। इसके अलावा विधायक ईश्वर साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द उपस्थित रहे।
Comments
Add Comment