Friday , May , 09 , 2025

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में स्कूल टॉप करने वाली बैगा समुदाय की बिटिया को सीएम ने किया सम्मानित

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में स्कूल टॉप करने वाली बैगा समुदाय की बिटिया को सीएम ने किया सम्मानित

रायपुर। सुशासन तिहार अभियान की कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय औचक निरीक्षण के लिए  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के माथमौर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुवांरपुर गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा को सम्मानित किया। कंगना ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 83.67 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है।

     

जैसे ही गांव और आसपास के बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण करने पहुंचे आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद भी किया। उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और कु. शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया। 


आमजन से सीधा संवाद कर रहे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कई स्थानों पर खुद मुख्यमंत्री पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुदूर अंचलों में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आकस्मिक दौरे कर रहे हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment