Thursday , May , 08 , 2025

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव में तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव में तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव में तेरहवीं शताब्दी में निर्मित भगवान शिव व हनुमान के प्राचीन मंदिर के दर्शन किए। प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री गांवों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं।  

        

सहसपुर गांव में यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं की ओर से नागर शैली में बनवाया गया था। मुख्यमंत्री के मुताबिक गांव के सुरम्य वातावरण में स्थित यह मंदिर इस बात का जीवंत सबूत है कि छत्तीसगढ़ की धरती में धर्म और आस्था के बीज बहुत पुराने हैं। ये मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। 

       

सोलह स्तम्भों पर टिका शिव मंदिर और आठ स्तम्भों का हनुमान मंदिर बहुत सुंदर है। खास बात यह है कि आज भी इन मंदिरों का पुराना वैभव यथावत है। ये अपने कालखंड की एक निशानी के तौर पर मौजूद हैं और हमारी समृद्ध कला संस्कृति का भी परिचय देते हैं।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment