रायपुर। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की ओर से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2024 और 2025 के लिए 7 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रदर्शनकारी कला क्षेत्रों के उत्कृष्ट युवा कलाकारों आवेदन कर सकते हैं। इसमें संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारम्परिक-लोक-आदिवासी संगीत, नृत्य, रंगमंच तथा पपेटरी-मूक अभिनय और पारम्परिक संश्रित कलाएं जैसे वाद्ययंत्र निर्माण तथा मुखौटा निर्माण के कलाकार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे कलाकारों से आवेदन मांगा गया है, जिनकी आयु 1 अप्रैल 2025 को न्यूनतम 40 वर्ष या अधिक हो, संक्षिप्त बायो-डेटा, जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति, फोटोग्राफ, उपलब्धियों के संबंध में अखबारों में प्रकाशित आलेखों की कतरनों की छायाप्रतियां भी आवेदन के साथ जमा करना जरूरी है। पुरस्कार के लिए कलाकार संगीत नाटक अकादमी की वेबसाइट
https://www.sangeetnatak.gov.in/award-honours/nomination के माध्यम से संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की वेबसाइट https://sangeetnatak.gov.in/ से 14 जुलाई तक सीधे नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
आखिरी तारीख के बाद नहीं स्वीकारे जाएंगे आवेदन
निर्धारित प्रपत्र में स्पष्ट पूर्ण रूप से भरे गए प्रस्ताव और ऑनलाइन नामांकन की जानकारी सहित आवेदन पत्र 7 जुलाई, 2025 तक संचालक, संचालनालय संस्कृति और राजभाषा, सेक्टर-27, नवा रायपुर अटल नगर, छत्तीसगढ़ को भेजा जा सकता है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संस्कृति विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार 2024 और 2025 के लिए भी आवेदन आमंत्रित
संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2024 और 2025 के लिए भी प्रदर्शनकारी कला क्षेत्रों के उत्कृष्ट युवा कलाकारों से 7 जुलाई तक आवेदन मांगें हैं। संगीत, नृत्य, रंगमंच, पारम्परिक-लोक-आदिवासी संगीत, नृत्य, रंगमंच तथा पपेटरी-मूक अभिनय तथा पारम्परिक संश्रित कलाएं जैसे वाद्ययंत्र निर्माण तथा मुखौटा निर्माण के कलाकार आवेदन कर सकते हैं। https://www.sangeetnatak.gov.in/award-honours/nomination व https://sangeetnatak.gov.in/ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। वहीं, 14 जुलाई तक सीधे नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
Comments
Add Comment