सुबह की चाय के साथ जब खबर आई कि ‘सरफरोश’ का देशभक्त अफसर और ‘जय हो’ का सशक्त किरदार निभाने वाला एक्टर अब नहीं रहा—तो जैसे सिनेमा प्रेमियों की आंखें नम हो गईं। 54 साल की उम्र में मुकुल देव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका जाना सिर्फ एक एक्टर का जाना नहीं, बल्कि उन तमाम यादों का खत्म होना है जिन्हें उन्होंने पर्दे पर जिया था।
मुकुल देव का निधन: ICU में चल रहा था इलाज
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 24 मई, शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें ICU में भर्ती किया गया था।
फिल्मों से लेकर टीवी तक चमकता रहा मुकुल देव का सितारा
मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से की थी, जिसमें सुष्मिता सेन के साथ नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने ‘सरफरोश’, ‘जय हो’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘R… राजकुमार’, और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। टीवी सीरियल्स की बात करें तो वे ‘कहानी घर-घर की’, ‘CID’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे चर्चित शोज़ का भी हिस्सा रहे।
पायलट से एक्टर बनने की अनोखी कहानी
बहुत कम लोग जानते हैं कि मुकुल देव शुरू में पायलट बनना चाहते थे। उन्होंने चंडीगढ़ के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स से पायलट की ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन किस्मत उन्हें सिनेमा की तरफ खींच लाई।
परिवार और निजी जीवन
मुकुल देव एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते थे। उनके बड़े भाई राहुल देव भी एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। मुकुल अपने पीछे पत्नी शिल्पा देव और एक बेटी को छोड़ गए हैं। साल 2019 में उनके पिता का निधन हो गया था, जो दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे थे।
Comments
Add Comment