Saturday , May , 10 , 2025

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सितारे, शाहरुख़ और सलमान खान की चुप्पी चर्चा में

ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में उतरे बॉलीवुड सितारों, शाहरुख़, सलमान और आमिर की चुप्पी चर्चा में

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। पूरे देश में सेना की इस साहसिक कार्रवाई का जश्न मनाया जा रहा है, और बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है। लेकिन इस बीच खान बंधुओं की खामोशी ने सबका ध्यान खींचा है।


खान बन्धुओं की चुप्पी पर उठे सवाल

एक ओर जहां शाहरुख खान और सलमान खान अक्सर हर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर बोलते दिखते हैं, वहीं ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी चुप्पी लोगों को खल रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स सवाल उठा रहे हैं – 'जब देश संकट में हो, तब बॉलीवुड के ये बड़े चेहरे कहां गायब हो जाते हैं?'


'जय हिंद, जय महाकाल' – बोले देशभक्त सितारे

✅ अक्षय कुमार

"जय हिंद, जय महाकाल" – इंस्टाग्राम पर पोस्ट

✅ शाहिद कपूर

"भारत कभी उकसाता नहीं, लेकिन भूलता भी नहीं।" – राफेल के साथ फोटो

✅ सुनील शेट्टी

"Zero Tolerance. Total Justice." – इंस्टा स्टोरी

✅ अनुपम खेर

"भारत माता की जय!" – ट्वीट

✅ कंगना रनौत

"आतंकवाद पर Zero Tolerance" – एक्स पर स्टैंड

✅ विक्रांत मैसी

"जय हिंद" – इंस्टा स्टोरी

✅ निम्रत कौर

"एक देश। एक मिशन। ऑपरेशन सिंदूर के साथ"

✅ मधुर भंडारकर

"हम एक हैं। जय हिंद, वंदे मातरम"

✅ अदनान सामी

"पाकिस्तान को करारा तंज!"


अन्य सितारों का भी साथ

रितेश देशमुख, मनोज तिवारी, रविकिशन, रवीना टंडन, मनोज मुंतशिर, रुपाली गांगुली और सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सरकार और सेना के इस कदम की खुलेआम सराहना की है।


बड़ा सवाल – क्या चुप रहना भी स्टैंड है?

खान सितारों की चुप्पी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे "सोची-समझी दूरी", तो कुछ "डर या रणनीति" कह रहे हैं। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है की, क्या ये चुप्पी वक्त की मांग है या जिम्मेदारी से कतराना?


एकजुटता की जरूरत

जब देश पर संकट हो, हर भारतीय की आवाज़ जरूरी होती है — आम हो या खास, कलाकार हो या नेता। ऑपरेशन सिंदूर भारत की एकता, साहस और संकल्प का प्रतीक है – और हर आवाज़ इसकी गूंज को और बुलंद बनाती है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment