Friday , May , 16 , 2025

कतर, सऊदी और UAE से अमेरिका को मिले 1000 अरब डॉलर से ज्यादा के सौदे

कतर, सऊदी और UAE से अमेरिका को मिले 1000 अरब डॉलर से ज्यादा के सौदे

डोनाल्ड ट्रंप का हालिया अरब दौरा महज़ कूटनीति नहीं, बल्कि अरबों डॉलर की डीलों का इतिहास रचने वाला बन गया। अमेरिका ने सऊदी अरब, कतर और यूएई के साथ मिलकर डिफेंस, टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 1000 अरब डॉलर से ज्यादा के समझौते किए हैं। ये सौदे सिर्फ अमेरिका की अर्थव्यवस्था को रफ्तार नहीं देंगे, बल्कि खाड़ी देशों की सैन्य और तकनीकी ताकत को भी नई ऊंचाई देंगे।


यूएई से क्या मिला अमेरिका को?

➡️ कुल डील वैल्यू: 200 अरब डॉलर+

➡️ एतिहाद एयरवेज ने अमेरिका की बोइंग कंपनी से 28 विमान खरीदे (14.5 अरब डॉलर)।

➡️ G42 कंपनी बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर, अबूधाबी में (5 गीगावॉट क्षमता)।

➡️ एमाइरेट्स ग्लोबल एल्युमिनियम अमेरिका के ओक्लाहोमा में 4 अरब डॉलर की लागत से प्लांट लगाएगी।


कतर बना बोइंग का सबसे बड़ा ग्राहक!

➡️ कुल डील वैल्यू: 243.5 अरब डॉलर (1.2 ट्रिलियन तक विस्तार संभव)

➡️ 210 बोइंग जेट की डील (96 अरब डॉलर)

➡️ 42 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा कतर

➡️ Quantinuum में 1 अरब डॉलर का निवेश (क्वांटम कंप्यूटिंग और स्किल डेवेलपमेंट)

➡️ Raytheon और General Atomics से ड्रोन व एयरक्राफ्ट डिफेंस टेक्नोलॉजी (3 अरब डॉलर)


सऊदी अरब से आया सबसे बड़ा निवेश पैकेज!

➡️ कुल डील वैल्यू: 600 अरब डॉलर

➡️ 142 अरब डॉलर की डिफेंस डील (12 अमेरिकी कंपनियों के साथ)

➡️ DataVolt अमेरिका में 20 अरब डॉलर का AI इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी

➡️ गूगल, उबर, सेल्सफोर्स समेत 80 अरब डॉलर की टेक डील्स

➡️ Nvidia बेचेगी सऊदी को 18,000 AI चिप्स

➡️ एलन मस्क की स्टारलिंक सेवा अब सऊदी की एविएशन और मरीन इंडस्ट्री में सक्रिय

➡️ अमेरिकी कंपनियों को किंग सलमान इंटरनेशनल एयरपोर्ट और किदिया सिटी जैसे मेगाप्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी


ट्रंप की पारिवारिक कंपनियों की मौजूदगी भी चर्चा में

ट्रंप के दौरे के दौरान ये चर्चा भी गर्म रही कि उनकी पारिवारिक कंपनियों के कई प्रोजेक्ट्स पहले से इन देशों में चल रहे हैं, जिनका संभावित विस्तार इन डील्स से हो सकता है।


डील्स का कुल मूल्य (संक्षेप में):

यूएई : $200+ अरब

कतर : $243.5 अरब (1.2 ट्रिलियन तक संभावित)

सऊदी अरब : $600 अरब

कुल : 1000 अरब डॉलर+

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment