नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत की जवाबी रणनीति से बौखलाए पाकिस्तान ने रातों-रात बड़ा कदम उठाया है। ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को अब देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है। यह बदलाव ऐसे वक्त हुआ है जब भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिए गए कड़े फैसलों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को डर है कि भारत अब निर्णायक सैन्य कार्रवाई की ओर बढ़ सकता है।
देर रात जारी हुआ आधिकारिक आदेश
30 अप्रैल की रात पाकिस्तान सरकार ने औपचारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया कि असीम मलिक को NSA की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे ISI चीफ के रूप में कार्यरत थे। माना जा रहा है कि भारत की सख्त रणनीति और वैश्विक दबाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
22 अप्रैल का हमला और भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठकें कर सेनाओं को 'फ्री हैंड' दे दिया है, जिससे पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है।
पाकिस्तान ने अमेरिका को लगाई गुहार
खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से अपील की है कि वह भारत पर संयम बरतने के लिए दबाव बनाएं। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत का "उकसाने वाला रवैया" क्षेत्रीय हालात को बिगाड़ सकता है।
अताउल्लाह तरार का बड़ा बयान
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने कोई आक्रामक कदम उठाया, तो पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा।
Comments
Add Comment