भोपाल। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से 7 मई (आज) शाम 4 से रात 8 बजे तक भोपाल में व्यापक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल की जा रही है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल में शहर के पहले से चयनित 5 स्थलों पर विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। ब्लैक आउट और रेड व ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया जाएगा।
इन स्थानों पर होगा मॉक ड्रिल
1. भेल क्षेत्र – सर्च और रेस्क्यू अभ्यास किया जाएगा।
2. डीबी मॉल – फायर ड्रिल एवं बचाव और घायलों की निकासी का अभ्यास होगा।
3. तुलसी नगर – अस्थायी अस्पताल स्थापित कर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
4. न्यू मार्केट – लोगों की सुरक्षित निकासी कर पुलिस लाइन तक पहुंचाने की प्रक्रिया का अभ्यास।
5. कोकता मल्टी – भवन ध्वस्तीकरण के दौरान निकासी और रेस्क्यू ऑपरेशन।
इस तरह से किया जाएगा अलर्ट
ब्लैक आउट और अलर्ट प्रक्रिया में शाम लगभग 7:30 से 7:42 बजे के बीच पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जायेगा। ब्लैक आउट प्रारंभ होने से पूर्व रेड अलर्ट सायरन दो मिनट तक बजेगा। इस दौरान नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी रोशनी बंद करें। सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखें। निर्धारित समय पर 7:42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन बजेगा, जो “ऑल क्लीयर सिग्नल” होगा। इसके बाद सभी लाइटें फिर चालू की जा सकेंगी।
अभ्यास में सहयोग करने का अनुरोध
कलेक्टर ने नागरिकों से आग्रह किया है कि मॉक ड्रिल एक सामान्य पूर्वाभ्यास है। उन्होंने सभी भोपालवासियों से इस महत्वपूर्ण अभ्यास में सहयोग करने का अनुरोध किया है, जिससे आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इससे घबराने या किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
Comments
Add Comment