भोपाल/रायपुर। देश में वामपंथी उग्रवाद के खात्मे की ओर निर्णायक कदम बढ़ चुके हैं। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में 27 खूंखार नक्सलियों के मारे जाने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस सफलता पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे "ऐतिहासिक उपलब्धि" करार देते हुए कहा है कि नक्सलवाद को 2026 तक जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
"नक्सलवाद मानवता पर कलंक है" : सीएम
डॉ. यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा— “नक्सलवाद, मानवता के कलंक और राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक है। इस हिंसक विचारधारा का समूल नाश अत्यंत आवश्यक है। मध्यप्रदेश सरकार भी प्रदेश में नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ क्रियाशील है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान से पीड़ित इलाकों में शांति, समृद्धि और तीव्र विकास का नया युग आरंभ होगा।
27 नक्सली ढेर, जिनमें टॉप लीडर भी शामिल
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) ने सबसे बड़ा माओवादी ऑपरेशन अंजाम दिया।
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में
➡️ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु (महासचिव)
➡️ बीआर दादा
➡️ गगन्ना
जैसे शीर्ष माओवादी नेता भी शामिल हैं।
CM ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, कहा- यह वीरता की मिसाल है
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस सफल ऑपरेशन में शामिल अदम्य साहसी जवानों और सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देते हुए कहा, “आपने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करते हुए एक ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। आप सभी का अभिनंदन।”
क्या कहता है यह अभियान?
यह ऑपरेशन नक्सलियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में निर्णायक कदम माना जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाकों में अब संवेदनशील विकास योजनाएं, शिक्षा और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकारों की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है।
Comments
Add Comment