भोपाल। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आने वाली झीलों और तालाबों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए नगरीय विकास और आवास विभाग की ओर से संरक्षण की योजना चलाई जा रही है। योजना में अब तक 41 नगरीय निकायों में 48 तालाबों के लिए 74 करोड़ रुपए की राशि अनुदान के रूप में जारी की जा चुकी है।
योजना में नगरीय क्षेत्रों में झीलों और तालाबों की सीमा में होने वाले कटाव को रोकने संबंधी कार्य, झीलों व तालाबों के आसपास बाउंड्रीवॉल बनाने, सघन पौधरोपण, लैंप और फव्वारों की स्थापना के लिए नगरीय निकायों को राज्य शासन की ओर से अनुदान राशि दी जा रही है। नगरीय निकाय इस अनुदान राशि का उपयोग अपशिष्ट जल को रोकने, ट्रीटमेंट व्यवस्था, झील और तालाबों के किनारे सीवर पाइप व्यवस्था के लिए भी उपयोग कर रहे हैं।
योजना में नगरीय निकायों को दी जाने वाली अनुदान राशि का प्रतिशत भी निर्धारित किया गया है। नगर निगम को कुल लागत राशि का 60 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद को 75 प्रतिशत और नगर परिषद को 90 प्रतिशत राज्य शासन की ओर से अनुदान दिए जाने की व्यवस्था है। अनुदान राशि के अलावा शेष राशि की व्यवस्था संबंधित नगरीय निकायों को खुद अपनी आय जनरेट करने के निर्देश हैं।
Comments
Add Comment