Wednesday , May , 14 , 2025

अदम्य साहस के लिए प्रदेश के 64 पुलिसकर्मियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, सीएम और डीजीपी ने लगाया बैज

अदम्य साहस के लिए प्रदेश के 64 पुलिसकर्मियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, सीएम और डीजीपी ने लगाया बैज

भोपाल। अदम्य साहस के लिए प्रदेश के 64 जांबाज पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन (क्रम से पूर्व पदोन्नति) दिया गया है। अवंतीबाई स्टेडियम, लांजी में सोमवार को आयोजित समारोह में बालाघाट और मंडला जिले के हॉकफोर्स, जिला बल और विशेष सशस्त्र बल के वीर जवानों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व पदोन्नति प्रदान की।

        

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) कैलाश मकवाणा ने जांबाज पुलिसकर्मियों को बैज लगाकर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया। डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों क्रम से पूर्व पदोन्नति मिलना एक अविस्मरणीय पल है। कार्यक्रम में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, विशेष पुलिस महानिदेशक एएनओ पंकज कुमार श्रीवास्तव, आईजी बालाघाट श्री संजय कुमार, डीआईजी बालाघाट, कलेक्टर मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह, मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सेनानी हॉकफोर्स शियाज के एम उपस्थित रहे। 


नक्सलियों को उखाड़ फेंकने का कार्य कर रही है पुलिस: डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश पुलिस सक्रियता के बलबूते पर नक्सलियों को उखाड़ फेंकने का कार्य कर रही है। यह अपने आप में बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि भटके हुए नक्सलियों के लिए आत्मसमर्पण का रास्ता खुला है। आत्मसमर्पण करने पर सरकार उन्हें नौकरी, प्रोत्साहन राशि, आवास और व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर पुनर्वासित करेगी। 


नक्सल उन्मूलन में हॉकफोर्स की महत्वपूर्ण भूमिका : कैलाश मकवाणा

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस समस्या के प्रति गंभीर हैं। शासन स्तर से उन्होंने हॉक फोर्स के 325 नवीन पद, एसएसयू के 850 पद स्वीकृत किया है।  युवा IPS, DSP की नक्सल क्षेत्रो में पोस्टिंग से अभियानों में गति आयी है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहकर दूरस्थ क्षेत्रों में डटे हुए हैं। मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लक्ष्य पर जोर  देते हुए जवानों का मनोबल भी बढ़ाया ।


इन प्रकरणों में शामिल पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित 

- रौंदा मुठभेड़ (19.02.2025): -बालाघाट हॉकफोर्स ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चार हार्डकोर नक्सलियों (कुल इनामी राशि ₹62 लाख) को मार गिराया।


- कोठियाटोला मुठभेड़ (08.07.2024):- हॉकफोर्स और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में ₹14 लाख इनामी हार्डकोर नक्सली को ढेर किया गया। 


- चुचरुंगपुर गिरफ्तारी (05.09.2024):- 14 लाख रुपए के इनामी महिला हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी।


- गनेरीदादर-मुण्डीदादर मुठभेड़ (02.04.2025):- मंडला हॉकफोर्स ने 28 लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment