Saturday , May , 24 , 2025

7 महीने में 25 दूल्हे! ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा की गिरफ्तारी, भोपाल से चला था प्यार में फंसाने वाला गैंग

7 महीने में 25 दूल्हे! ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा की गिरफ्तारी, भोपाल से चला था प्यार में फंसाने वाला गैंग

भोपाल की गलियों में दुल्हन के जोड़े में घूमती एक मासूम-सी दिखने वाली युवती... लेकिन उसके पीछे छिपा था एक ऐसा राज, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। सिर्फ 23 साल की इस लड़की ने महज 7 महीने में 25 शादियां कीं, और हर शादी उसके अपराधी मंसूबों की एक नई सीढ़ी थी। राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने जब इस शातिर लुटेरी दुल्हन को धरदबोचा, तो कहानी में खुलासा हुआ एक खतरनाक लव-क्राइम सिंडिकेट का।


23 साल की ‘दुल्हन’ निकली दुर्दांत ठग – 8 दिन में रचाती थी नया विवाह

उत्तर प्रदेश के हराजगंज की रहने वाली अनुराधा नाम की युवती शादी का झांसा देकर भोले-भाले युवकों को फंसाती थी। जैसे ही शादी होती, वह जेवर और नकदी लेकर नौ-दो-ग्यारह हो जाती। सबसे ताजगी भरा केस सामने आया है भोपाल में, जहां उसने 'गब्बर' नामक युवक से 2 लाख रुपए लेकर विवाह किया था।


ग्राहक बनकर पुलिस ने रची चाल, कालापीपल से हुई गिरफ्तारी

राजस्थान पुलिस को इनपुट मिला कि अनुराधा भोपाल के बैरसिया इलाके में छिपी है और एक और शिकार की तलाश में है। इसके बाद टीम ने बोगस ग्राहक बनकर जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों कालापीपल पन्ना खेड़ी से गिरफ्तार कर लिया।


शादी नहीं, सौदा था! 2 से 5 लाख तक की वसूली एजेंट्स करते थे

जांच में पता चला है कि अनुराधा अकेली नहीं थी। उसके पीछे एक पूरा गैंग था जो भोपाल से ऑपरेट होता था। एजेंट बनकर लोग युवकों से 2 से 5 लाख रुपए लेते और फिर 'दुल्हन' से उनकी शादी करवाते। शादी के बाद अनुराधा वही पुराना खेल खेलती – घर में घुसो, और कैश-जेवर लेकर फरार हो जाओ।


गिरोह का पर्दाफाश बाकी, पुलिस पूछताछ में जुटी

फिलहाल अनुराधा को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस लुटेरी दुल्हन के जरिए कई और ऐसे फर्जी विवाह रैकेट का खुलासा हो सकता है। पुलिस जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment