भोपाल। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को अब मुंबई के लिए ज्यादा विकल्प मिलने जा रहे हैं। एयर इंडिया 1 जून से भोपाल-मुंबई के बीच अतिरिक्त फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने दी।
जानिए दिन और टाइमिंग का पूरा शेड्यूल
एयर इंडिया की यह अतिरिक्त उड़ान सेवा सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। इन दिनों फ्लाइट शाम 7:45 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और रात 8:15 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। इसके अलावा मंगलवार, बुधवार और शनिवार को एक अतिरिक्त उड़ान भी संचालित की जाएगी, जो शाम 7:35 बजे भोपाल पहुंचेगी और रात 8:15 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। इस तरह बुधवार को दो उड़ानों का संचालन होगा—एक नियमित और एक अतिरिक्त सेवा के रूप में।
डायरेक्टर बोले – और शहरों से भी जुड़ने की तैयारी
डायरेक्टर रामजी अवस्थी के मुताबिक, 1 जून से 30 जून तक का शेड्यूल DGCA से फाइनल हो गया है और केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने अनुमति भी दे दी है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि मानसून सीजन में भोपाल से अन्य शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की जा सकती हैं। विमानन कंपनियां इस पर विचार कर रही हैं।
भोपाल एयरपोर्ट के बढ़ते कनेक्शन पर एक नजर
➡️ नई उड़ानें आने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी
➡️ एयरलाइंस मानसून से पहले रूट्स की डिमांड का कर रही हैं आकलन
➡️ भोपाल से सीधे हवाई कनेक्शन की संख्या बढ़ाने की योजना
क्या करें यात्री?
➡️ एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप से समय पर टिकट बुक करें
➡️ यात्रा से पहले शेड्यूल कन्फर्म करें
➡️ मानसून को ध्यान में रखते हुए समय से एयरपोर्ट पहुंचे
Comments
Add Comment