भोपाल में शुक्रवार को सनसनीखेज घटना सामने आई जब नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी और उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी अमर उर्फ गुड्डू हमीदिया अस्पताल से फरार हो गया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब कैदी को आंखों की जांच के लिए अस्पताल लाया गया था।
कैसे हुई फरारी?
भोपाल सेंट्रल जेल से अमर को मुख्य प्रहरी दिनेश कुमार की निगरानी में लाया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कैदी ने मौका पाकर हथकड़ी से हाथ निकाला और भाग निकला।
साल 2017 से काट रहा था उम्रकैद की सजा
अमर उर्फ गुड्डू को 2017 में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया था और वह तब से भोपाल सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। शारीरिक कमजोरी और आंखों की दिक्कत के चलते उसे शुक्रवार को जांच के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था।
मुख्य प्रहरी निलंबित, जेल प्रशासन में हड़कंप
कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन ने मुख्य प्रहरी दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने इसे साफ लापरवाही का मामला माना है।
शहरभर में सर्च ऑपरेशन, सभी ठिकानों पर दबिश
फरारी की सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हबीबगंज इलाके और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी तेज कर दी है। पुलिस अमर के पुराने निवास मानसरोवर झुग्गी और उसके करीबियों के घरों पर भी दबिश दे रही है।
प्रशासन की चिंता: कहीं न हो दोबारा अपराध
इस घटना के बाद प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता यह है कि कहीं फरार कैदी कोई नई आपराधिक वारदात न करे। पुलिस के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Comments
Add Comment